Lesson Plan Of Math In Hindi - 18 (पाठ्य योजना , गणित )

पाठ्य योजना क्रमांक – 18

दिनांक –
विषय – गणित
प्रकरण – “लम्बाई-मापन”
कक्षा – 5th
कालांश – IV
अवधि – 35 मिनट

सामान्य उद्देश्य –
  1. छात्रों में गणित विषय के प्रति रूचि उत्पन्न करना.
  2. छात्रों में बौद्धिक शक्तियां जैसे- तर्कशक्ति, चिंतन शक्ति, कल्पना शक्ति आदि का विकास करना.
  3. छात्रों में गणित को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करने की क्षमता का विकास करना.
  4. छात्रों में गणित की अभ्यास क्षमता का विकास करना.


विशिष्ट उद्देश्य –
  1. छात्र लम्बाई-मापन को जान सकेगें.
  2. छात्र लम्बाई-मापन से सबंधित गणितीय समस्याओं को हल कर सकेगें.
  3. छात्र लम्बाई-मापन का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेगें.


शिक्षण सहायक सामग्री
              कक्षा में प्रयोग होने वाले समस्त सामग्री जैसे- chalk, डस्टर, संकेतक आदि तथा प्रकरण सबंधी अन्य उपकरण.

पूर्व ज्ञान –
            छात्र “लम्बाई-मापन” के बारे में सामान्य जानकारी रखते होंगें.

प्रस्तावना –

क्रम सo

1.


2.


3.


4.

छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक क्रियाएँ

प्रo- छात्रो, आप पेंसिल की आकार कैसे ज्ञात करेगें?

प्रo- लम्बाई किससे मापते हैं?

प्रo- मीटर टेप में क्या-क्या अंकित होता हैं?

प्रo- सेमी, मिमी या मीटर किसकी मात्रक हैं?
छात्र अनुक्रिया

उत्तर- लम्बाई-मापन

उत्तर- मीटर टेप से

उत्तर- सेमी, मिमी, मीटर

समस्यात्मक


उद्देश्य कथन –
              छात्रों, आज हमलोग “लम्बाई-मापन” से सबंधित गणितीय समस्याओं को हल करना सीखेगें.

प्रस्तुतीकरण –

           छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक क्रियाएँ – छात्रों, सबसे पहले फ्रांस में मीटर पध्दति का व्यवहार 1790 में शुरू हुआ. 1956 इस्वी से अपने देश में भी माप-तौल के लिए मिटरी पध्दति का व्यवहार होता हैं.

जैसे- पेंसिल की लम्बाई सेंटीमीटर में मापते हैं.
     कपड़ें की लम्बाई मीटर और सेंटीमीटर में मापी जाती हैं.
     लम्बी दूरी, जैसे- दो शहरों के बीच की दूरी किलोमीटर में मापी जाती हैं.

लंबाई की मानक इकाई मीटर हैं.
छोटी दूरियाँ/लम्बाईयां मीटर और सेंटीमीटर में मापी जाती हैं.
बड़ी दूरियाँ किलोमीटर में मापी जाती हैं.

10 मिलीमीटर (मिमी) = 1 सेंटीमीटर (सेमी)
10 सेंटीमीटर (सेमी) = 1 डेसीमीटर (डेमी)
10 डेसीमीटर (डेमी) = 1 मीटर (मी)
10 मीटर (मी) = 1 डेकामीटर (डेकामी)
10 डेकामीटर (डेकामी) = 1 हेक्टोमीटर (हेमी)
10 हेक्टोमीटर (हेमी) = 1 किलोमीटर (किमी)


छात्र अनुक्रिया –
         छात्र ध्यानपूर्वक देखेगें, सुनेगें तथा समझेगें.

बोधात्मक प्रश्न –

प्रo- 10 डेसीमीटर = ? क्या होता हैं?
उत्तर- 1 मीटर
प्रo- पेंसिल की लम्बाई किसमें मापते हैं?
उत्तर- सेंटीमीटर में

श्यामपट्ट कार्य –

                     “लम्बाई-मापन”

पेड़ की ऊँचाई मीटर में मापी जाती हैं.
100 सेमी = 1 सेमी , 1000 मी = 1 किमी

मूल्यांकन प्रश्न –
  1. प्रo- 10 मिलीमीटर = ? क्या होता हैं?
  2. प्रo- सबसे पहले मीटरी पध्दति का व्यवहार कब शुरू हुआ?
  3. प्रo- 1 मी को सेमी में बदलने के लिए क्या किया जाता हैं?


गृहकार्य –

      छात्रों, नीचे जो प्रश्न दिया हुआ हैं, उसे आप घर से करके आयेगें.

खाली जगहों में सेंटीमीटर, मीटर या किलोमीटर भरें:-

  1. पेड़ की ऊँचाई ........... में मापी जाती हैं.
  2. रीबन की लम्बाई ......... में मापी जाती हैं.
  3. एक आदमी की लम्बाई ............ में मापते हैं.
  4. पुस्तक की लम्बाई .......... में मापते हैं.
Image result for pictures of length measurement

Comments

Popular posts from this blog

पाठ-योजना का परिभाषा ,अर्थ, महत्व, विशेषता, आवश्यकता ( Meaning, Definition, Importance of Lesson Plan )

Lesson Plan Of Hindi - 20 (पाठ्य योजना , हिंदी )

सूक्ष्म शिक्षण का अर्थ, परिभाषा, उद्देश्य (Meaning, Definition & Objective of Micro teaching)