Lesson Plan Of Math In Hindi - 18 (पाठ्य योजना , गणित )
पाठ्य योजना क्रमांक – 18
दिनांक
–
विषय
– गणित
प्रकरण
– “लम्बाई-मापन”
कक्षा
– 5th
कालांश
– IV
अवधि
– 35 मिनट
सामान्य
उद्देश्य –
- छात्रों में गणित विषय के प्रति रूचि उत्पन्न करना.
- छात्रों में बौद्धिक शक्तियां जैसे- तर्कशक्ति, चिंतन शक्ति, कल्पना शक्ति आदि का विकास करना.
- छात्रों में गणित को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करने की क्षमता का विकास करना.
- छात्रों में गणित की अभ्यास क्षमता का विकास करना.
विशिष्ट
उद्देश्य –
- छात्र लम्बाई-मापन को जान सकेगें.
- छात्र लम्बाई-मापन से सबंधित गणितीय समस्याओं को हल कर सकेगें.
- छात्र लम्बाई-मापन का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेगें.
शिक्षण
सहायक सामग्री –
कक्षा में प्रयोग होने वाले समस्त
सामग्री जैसे- chalk, डस्टर, संकेतक आदि तथा प्रकरण सबंधी अन्य उपकरण.
पूर्व
ज्ञान –
छात्र “लम्बाई-मापन” के बारे में
सामान्य जानकारी रखते होंगें.
प्रस्तावना
–
क्रम
सo
1.
2.
3.
4.
|
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
क्रियाएँ
प्रo- छात्रो, आप पेंसिल की आकार कैसे ज्ञात
करेगें?
प्रo- लम्बाई किससे मापते हैं?
प्रo- मीटर टेप में क्या-क्या अंकित होता
हैं?
प्रo- सेमी, मिमी या मीटर किसकी मात्रक हैं?
|
छात्र
अनुक्रिया
उत्तर-
लम्बाई-मापन
उत्तर-
मीटर टेप से
उत्तर-
सेमी, मिमी, मीटर
समस्यात्मक
|
उद्देश्य
कथन –
छात्रों, आज हमलोग “लम्बाई-मापन” से सबंधित गणितीय
समस्याओं को हल करना सीखेगें.
प्रस्तुतीकरण
–
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक क्रियाएँ –
छात्रों, सबसे पहले फ्रांस में मीटर पध्दति का व्यवहार 1790 में शुरू हुआ. 1956
इस्वी से अपने देश में भी माप-तौल के लिए मिटरी पध्दति का व्यवहार होता हैं.
जैसे-
पेंसिल की लम्बाई सेंटीमीटर में मापते हैं.
कपड़ें की लम्बाई मीटर और सेंटीमीटर में मापी
जाती हैं.
लम्बी दूरी, जैसे- दो शहरों के बीच की दूरी किलोमीटर में मापी जाती हैं.
लंबाई
की मानक इकाई मीटर हैं.
छोटी
दूरियाँ/लम्बाईयां मीटर और सेंटीमीटर में मापी जाती हैं.
बड़ी
दूरियाँ किलोमीटर में मापी जाती हैं.
10
मिलीमीटर (मिमी) = 1 सेंटीमीटर (सेमी)
10
सेंटीमीटर (सेमी) = 1 डेसीमीटर (डेमी)
10
डेसीमीटर (डेमी) = 1 मीटर (मी)
10
मीटर (मी) = 1 डेकामीटर (डेकामी)
10
डेकामीटर (डेकामी) = 1 हेक्टोमीटर (हेमी)
10
हेक्टोमीटर (हेमी) = 1 किलोमीटर (किमी)
छात्र
अनुक्रिया –
छात्र ध्यानपूर्वक देखेगें, सुनेगें तथा समझेगें.
बोधात्मक
प्रश्न –
प्रo- 10 डेसीमीटर = ? क्या होता हैं?
उत्तर-
1 मीटर
प्रo- पेंसिल की लम्बाई किसमें मापते हैं?
उत्तर-
सेंटीमीटर में
श्यामपट्ट
कार्य –
“लम्बाई-मापन”
पेड़
की ऊँचाई मीटर में मापी जाती हैं.
100
सेमी = 1 सेमी , 1000 मी = 1 किमी
मूल्यांकन
प्रश्न –
- प्रo- 10 मिलीमीटर = ? क्या होता हैं?
- प्रo- सबसे पहले मीटरी पध्दति का व्यवहार कब शुरू हुआ?
- प्रo- 1 मी को सेमी में बदलने के लिए क्या किया जाता हैं?
गृहकार्य
–
छात्रों, नीचे जो प्रश्न दिया हुआ हैं, उसे आप घर से करके आयेगें.
खाली
जगहों में सेंटीमीटर, मीटर या किलोमीटर भरें:-
- पेड़ की ऊँचाई ........... में मापी जाती हैं.
- रीबन की लम्बाई ......... में मापी जाती हैं.
- एक आदमी की लम्बाई ............ में मापते हैं.
- पुस्तक की लम्बाई .......... में मापते हैं.
Comments
Post a Comment