पाठ्य योजना क्रमांक 12 कक्षा-- 3 ( हिंदी) Lesson Plan Of Hindi
पाठ्य योजना क्रमांक – 12
दिनांक
–
विषय
– हिंदी
उपविषय
– पद्ध
प्रकरण
– “सुबह”
कक्षा
– 3rd
कालांश
– ii
अवधि
– 30 min
सामान्य
उद्देश्य –
- छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति रूचि उत्पन्न करना.
- छात्रों के व्याकरण संबंधी दोषों को दूर करना.
- छात्रों में मानसिक, सामाजिक गुणों का विकास करना.
- छात्रों में बोली जाने वाली भाषायों का ज्ञान कराना.
विशिष्ट
उद्देश्य –
- छात्र मेहनत और आलस के बिच अंतर जान सकेगें.
- छात्र सुबह उठने के लाभ से परिचित हो सकेगें.
- छात्र प्रकृति को समझ तथा उससे सिख ले सकेगें.
शिक्षण
सहायक सामग्री –
कक्षा में उपयोग होने वाले समस्त
सामग्री जैसे- chalk, डस्टर, संकेतक इत्यादी तथा साथ में
पाठ्यपुस्तक.
पूर्व
ज्ञान –
छात्र प्रकृति से संबंधित सामान्य
जानकारी रखते होंगें.
प्रस्तावना
–
क्रम
सo
1.
2.
3.
4. |
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
क्रियाएँ
प्रo- छात्रों, धरती का उल्टा शब्द क्या
होता हैं?
प्रo- आपसब आकाश में क्या-क्या देखते
हों?
प्रo- सूरज कब निकलता हैं?
प्रo- छात्रों, आपलोग के पाठ्यपुस्तक में
“सुबह” कविता हैं. क्या आपलोग पढ़े हो?
|
छात्र
अनुक्रिया
उत्तर-
आकाश
उत्तर-
सूरज, चाँद, तारे इत्यादि
उत्तर-
सुबह में
समस्यात्मक
|
उद्देश्य
कथन –
छात्रों, आज हमसब “सुबह” कविता का विस्तृत
रूप से अध्ययन करेगें.
सूरज
की किरणें आती हैं ..................................... तो क्या जग सुंदर हो
पाये.
प्रस्तुतीकरण
–
आदर्श
वाचन
अनुकरण वाचन उच्चारण अभ्यास सस्वर वाचन काठिन्य निवारण बोध प्रश्न व्याख्या
निरीक्षण
कार्य
|
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
शब्दों का चयन करते हुए गति,ताल को ध्यान रखते हुए विषय-वस्तु का आदर्श वाचन करायेगें.
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
विषय-वस्तु को छात्रों से एक-एक करके वाचन करायेगें.
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
छात्रों से कठिन शब्दों का उच्चारण अभ्यास करायेगें.
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
किसी एक छात्र से विषय वस्तुओं को पढ़ने को कहेगी और सभी छात्र उस विषय-वस्तु को
एक साथ मिलकर पढ़ेंगें.
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
कठिन शब्दों का अर्थ बताते हुए वाक्य प्रयोग बताएगें.
शब्द अर्थ वाक्य
प्राणी
जीव पृथ्वी
पर कई प्रकार
के प्राणी हैं.
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
छात्रों से विषय वस्तु से संबंधित कुछ प्रश्न पूछेगी जिसका उत्तर छात्रों से
प्राप्त किया जायेगा.
प्रo- सूर्य किस दिशा से निकलता हैं?
उत्तर-
पूरब दिशा से
छात्राध्यपिका/छात्रध्यापक
विषय वस्तु को सरल शब्दों में व्याख्या करेगी.
छात्राध्यपिका/छात्रध्यापक
पूरी कक्षा में घूम-घूमकर छात्रों के कार्यों का निरीक्षण करेगी.
|
मूल्यांकन
प्रश्न –
- प्रातः काल चिड़िया क्या करती हैं?
- अन्धकार कब गायब हो जाता हैं?
- फूल कब खिलते हैं?
गृहकार्य
–
- सूर्य निकलने पर क्या-क्या होता हैं?
- मेहनत को सबसे अच्छा गुण क्यों कहा जाता हैं?
- कविता को याद करें तथा कक्षा में सुनाएं.
Comments
Post a Comment