Lesson Plan Of Math In Hindi - 17 (पाठ्य योजना , गणित)

पाठ्य योजना क्रमांक – 17

दिनांक –
विषय – गणित
प्रकरण – “आयत का क्षेत्रफल”
कक्षा – 5th
कालांश – III
अवधि – 35 मिनट

सामान्य उद्देश्य –
  1.  छात्रों में गणित विषय के प्रति रूचि उत्पन्न करना.
  2.  छात्रों में बौद्धिक शक्तियां जैसे- तर्कशक्ति, चिंतन शक्ति, कल्पना शक्ति आदि का विकास करना.
  3.  छात्रों में गणित को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करने की क्षमता का विकास करना.
  4. छात्रों में गणित की अभ्यास क्षमता का विकास करना.


विशिष्ट उद्देश्य –
  1. छात्र आयत के बारें में ज्ञान रख सकेगें.
  2. छात्र आयत के क्षेत्रफल का सूत्र का ज्ञान रख सकेगें.
  3. छात्र आयत के क्षेत्रफल से सबंधित गणितीय समस्याओं को हल कर सकेगें.


शिक्षण सहायक सामग्री –
              कक्षा में प्रयोग होने वाले समस्त सामग्री जैसे- chalk, डस्टर, संकेतक आदि तथा प्रकरण सबंधी अन्य उपकरण.

पूर्व ज्ञान –
          छात्र “आयत” के बारें में सामान्य जानकारी रखते होंगें.

प्रस्तावना –
क्रम सo



1.




2.




3.
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक क्रियाएँ

प्रo- छात्रों, चतुर्भुज कितनी रेखाओं से बनता हैं?

प्रo- 4 रेखाओं से बनी आकृति जिसकी सम्मुख भुजा बराबर हो, उसे क्या कहते हैं?

प्रo- आयत के क्षेत्रफल निकालने के सूत्र बताएं?
छात्र अनुक्रिया

उत्तर- 4




उत्तर- आयत





समस्यात्मक

उद्देश्य कथन –
           छात्रों, आज हमलोग “आयत के क्षेत्रफल” के बारें में विस्तृत रूप से अध्ययन करेगें.

प्रस्तुतीकरण –
         छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक क्रियाएँ – छात्रों, वैसा चतुर्भुज जिसकी सम्मुख भुजाए बराबर हो और चारों कोण समकोण हो, उसे आयत कहते हैं.

आयत का क्षेत्रफल =  कोई भी आयत जितनी जगह घेरता हैं, उसे आयत का क्षेत्रफल कहते हैं. आपकी पुस्तक का मुखपृष्ठ भी आयतकार हैं.

 Image result for image of rectangle with formula - ...  in hindi


 कोई पृष्ठ जितना स्थान घेरता हैं, उसे उस पृष्ठ का क्षेत्रफल कहते हैं तथा एक वर्ग जितना स्थान घेरता हैं, उसे उस वर्ग का क्षेत्रफल कहते हैं.

आयत का क्षेत्रफल का सूत्र – लम्बाई * चौड़ाई
वर्ग का क्षेत्रफल का सूत्र – भुजा2

जैसे – किसी आयत का लo-5cm , चौo-6cm है तो आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करे?
      हल:- आयत का क्षेत्रफल – लo*चौo
-    5*6 = 30cm

किसी वर्ग की भुजा 4cm है, वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात करे?
                    हल:- वर्ग का क्षेत्रफल = भुजा2
   42 = 16cm

छात्र अनुक्रिया –
       छात्र ध्यानपूर्वक देखेगें, सुनेगें तथा समझेगें.

बोधात्मक प्रश्न –
           
प्रo- आयत का क्षेत्रफल का सूत्र बतायें.
उत्तर- लo * चौo
प्रo- वर्ग का क्षेत्रफल का सूत्र बतायें.
उत्तर- भुजा2


श्यामपट्ट कार्य –

                    “आयत का क्षेत्रफल”

प्रo- किसी आयत की लo– 5cm तथा चौo- 6cm हैं, आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें.
हल:-   आयत का क्षेत्रफल – लo * चौo
-    5 * 6 = 30cm

मूल्यांकन प्रश्न –

  1.        प्रo- आयत की परिभाषा दे?
  2.        प्रo- आयत के क्षेत्रफल को परिभाषित करें?
  3.        प्रo- वर्ग के क्षेत्रफल का परिभाषा दे?

गृहकार्य –

          छात्रों, नीचे जो प्रश्न दिया गया हैं, उसे आप घर से बनाकर आयेगें.


  1. प्रo- किसी आयत की क्षेत्रफल 64cm हैं तथा लo- 5cm हैं, आयत का चौड़ाई ज्ञात करे?
  2. प्रo- किसी वर्ग की भुजा 6cm है , वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात करे?
  3. प्रo- किसी आयत की लo- 7cm हैं तथा चौo- 8cm है तो आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें?

Image result for image of rectangle with formula - ... formula in hindi
         


Comments

Popular posts from this blog

पाठ-योजना का परिभाषा ,अर्थ, महत्व, विशेषता, आवश्यकता ( Meaning, Definition, Importance of Lesson Plan )

Lesson Plan Of Hindi - 20 (पाठ्य योजना , हिंदी )

सूक्ष्म शिक्षण का अर्थ, परिभाषा, उद्देश्य (Meaning, Definition & Objective of Micro teaching)