पाठ्य योजना क्रमांक 3 कक्षा -- 3 (गणित)
पाठ्य योजना क्रमांक – 3
दिनांक
–
विषय
– गणित
प्रकरण
– “गुणा”
कक्षा
– 3rd
कालांश
– III
अवधि
– 35 मिनट
सामान्य
उद्देश्य –
- छात्रों में गणित विषय के प्रति रूचि उत्पन्न करना.
- छात्रों में विभिन्न बौद्धिक शक्तियों जैसे- तर्कशक्ति, चिंतन शक्ति, कल्पना शक्ति आदि का विकास करना.
- छात्रों में गणित को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करने की क्षमता का विकास करना.
- छात्रों में गणना करने की क्षमता का अभ्यास कराना.
विशिष्ट
उद्देश्य –
- छात्र गुणा के महत्व को समझ सकेगें.
- छात्र को गुणा की संक्रिया का बोध हो जायेगा.
- छात्र गुणा का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेगें.
शिक्षण
सहायक सामाग्री –
कक्षा में उपयोग होने वाले
समस्त सामाग्री जैसे- chalk, डस्टर, संकेतक आदि तथा प्रकरण सबंधी कुछ अन्य वस्तुओं जैसे- कॉपी, पेन,
पेंसिल इत्यादि
पूर्व
ज्ञान –
छात्रों को गिनती की जानकारी तथा सभी
जोड़ की प्रक्रिया का पूर्ण रूप से ज्ञान रखते होंगें.
प्रस्तावना
–
क्रम
सo
1.
2.
3.
4.
|
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
क्रियाएँ
प्रo- यह कितने गोले हैं?
O, O, O
प्रo- यदि तुम्हें 3 और गोले दे दिया जाय
तो कुल कितने गोले होंगें?
प्रo- *,*,*,*,*,* यह 6 निशान किसके हैं?
प्रo- यदि तुम्हें 10 लोग 6,6 गोले दे तो आपके पास कुल कितने
गोले होंगें?
|
छात्र
अनुक्रिया
उत्तर-
3
उत्तर-
6
उत्तर-
गुणा के
समस्यात्मक
|
उद्देश्य
कथन –
छात्रों, आज हमलोग “गुणा” की
संक्रिया का अध्ययन करेगें.
प्रस्तुतीकरण
–
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
क्रियाएँ - छात्रों, बार-बार जोड़ने की प्रक्रिया को गुणा
कहते हैं या इसे पहाड़ा भी कह सकते हैं. गुणा को (*) चिन्ह से प्रदर्शित किया जाता
हैं.
जैसे-
यदि 10 आदमी तुम्हें 6 ,6 पेन दे तो तुम्हारे पास कुल कितनी पेन हो जाएगी?
इस समस्या का हल निकलने के लिए आप जोड़ते
हो –
6+6+6+6+6+6+6+6+6+6 = 60
“या”
इसे हम ऐसे भी बना सकते हैं –
10 * 6 = 60
छात्र
अनुक्रिया –
छात्र ध्यानपूर्वक सुनेगें,
समझेगें तथा जो भी समस्या हो उसके बारे में छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक से प्रश्न
करेगें.
बोधात्मक
प्रश्न –
1. प्रo- गुणा का चिन्ह कैसा होता है?
उत्तर- * इस तरह का
2. प्रo- बार-बार जोड़ने की प्रक्रिया क्या कहलाती हैं?
उत्तर- गुणा या पहाड़ा
श्यामपट्ट
कार्य –
गुणा
24
*3 = 72 22 * 2 = 44
83
* 4 = 332 538 * 2 = 1076
मूल्यांकन प्रश्न -
- यदि 8 लोग आपको 2,2 पेंसिल दे तो, आपके पास कुल कितने पेंसिल हो जायेगा?
- 70 * 5 = ......... इसे हल करें.
- 50 * 7 = ......... इसे बनायें.
गृहकार्य
–
छात्रों, आपको जो नीचे प्रश्न दिया जा
रहा हैं, उसे आप घर से हल करके लायेगें.
- 12 * 6 = .......
- 34 * 5 = .......
- 90 * 7 = ........
- 3 * 4 = ........
- 7 * 9 = .....
Comments
Post a Comment