Lesson Plan of Math in Hindi - 11 (पाठ्य योजना , गणित )
पाठ्य योजना क्रमांक – 11
दिनांक
–
विषय
– गणित
प्रकरण
– “दशमलव भिन्न”
कक्षा
– 4th
कालांश
– III
अवधि
– 35 मिनट
सामान्य
उद्देश्य –
- छात्रों में गणित विषय के प्रति रूचि उत्पन्न करना.
- छात्रों में बौद्धिक शक्तियां जैसे- तर्कशक्ति, चिंतन शक्ति, कल्पना शक्ति आदि का विकास करना.
- छात्रों में गणित को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करने की क्षमता का विकास करना.
- छात्रों में गणित की अभ्यास क्षमता का विकास करना.
विशिष्ट उद्देश्य –
- छात्र दशमलव के भिन्न से परिचित हो सकेगें.
- छात्र तार्किक समस्याओं को सुलझा सकेगें.
- छात्र दशमलव से संबंधित गणितीय समस्याओं को हल कर सकेगें.
शिक्षण
सहायक सामग्री –
कक्षा में प्रयोग होने वाले समस्त
सामग्री जैसे- chalk, डस्टर, संकेतक आदि तथा प्रकरण सबंधी अन्य उपकरण.
पूर्व
ज्ञान –
छात्र जोड़, घटाव,
गुणा, भाग से सबंधित समस्याओं को हल करना जानते होंगें.
प्रस्तावना
–
क्रम
सo
1.
2. 3. |
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
क्रियाएँ
प्रo- छात्रों, (+) ये किसका चिन्ह हैं?
प्रo- 2/10 + 7/10 को हल करें?
प्रo- 9/10 को दशमलव भिन्न में बदलें?
|
छात्र
अनुक्रिया
उत्तर-
जोड़
उत्तर- 9/10 समस्यात्मक |
उद्देश्य
कथन –
छात्रों, आज हमलोग “दशमलव भिन्न”
से सबंधित गणितीय समस्याओं को हल करना सीखेगें.
प्रस्तुतीकरण
–
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक क्रियाएँ
– छात्रों, सम, विषम और मिश्र भिन्न को भाग की क्रिया
द्वारा दशमलव भिन्न में बदला जाता हैं.
जैसे-
3/10 = 0.3
3/10
, यानि ‘तीन बटा दस’ का मतलब हैं तीन का दसवाँ भाग, यानि 3
को 10 से भाग देने पर जो संख्या मिले.
स्पष्ट हैं की 3 में 10 से भाग नही लग सकता
यानि, इकाई संख्या 3 में 10 से भाग देगें,
तो भागफल में शून्य इकाई आएगी. अब,
इकाई संख्या 3 को दशांश में बदलने के लिए उसे 10 से गुणा करते हैं.
जैसे-
3 इकाई = 30 दशांश
अब, 30
दशांश ÷ 10 = 3 दशांश
इसी
प्रकार , 3/10 = 0.3
छात्र
अनुक्रिया –
छात्र ध्यानपूर्वक देखेगें, सुनेगें
तथा समझेगें.
बोधात्मक
प्रश्न –
1 .प्रo- 6/10 को दशमलव भिन्न में बदलें.
उत्तर-
0.6
2. प्रo- 8/10 कों दशमलव भिन्न में बदलें.
उत्तर-
0.8
श्यामपट्ट
कार्य –
“भिन्न से दशमलव भिन्न में बदलना”
- 80/100 = 0.8
- 25/10 = 2.5
- 525/10 = 52.5
मूल्यांकन
प्रश्न –
- प्रo- दशमलव भिन्न में कैसे बदला जाता हैं?
- प्रo- 4/10 = ?
- प्रo- 105/10 = ?
गृहकार्य
–
छात्रों, नीचे जो प्रश्न दिया हुआ हैं, उसे आप घर से हल करके आयेगें.
- 9/10 = ?
- 87/10 = ?
- 2/5 = ?
- 12/100 = ?
- 100/1000 =?
Comments
Post a Comment