Lesson plan of math - 4 (पाठ्य योजना , गणित)
पाठ्य योजना क्रमांक – 4
दिनांक
–
विषय
– गणित
प्रकरण
– “रोमन अंक”
कक्षा
– 3rd
कालांश
– IV
अवधि
– 35 मिनट
सामान्य
उद्देश्य –
- छात्रों में गणित विषय के प्रति रूचि उत्पन्न करना.
- छात्रों में विभिन्न बौद्धिक शक्तियों जैसे- तर्कशक्ति, चिंतन शक्ति, कल्पना शक्ति आदि का विकास करना.
- छात्रों में गणित को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करने की क्षमता का विकास करना.
- छात्रों में गणना करने की क्षमता का अभ्यास कराना.
विशिष्ट
उद्देश्य –
- छात्र रोमन अंक से परिचित हो सकेगें.
- छात्र रोमन अंक का प्रयोग कर सकेगें.
- छात्र रोमन अंक को लिख सकेगें.
शिक्षण
सहायक सामग्री -
कक्षा में उपयोग होने वाले
समस्त सामाग्री जैसे- chalk, डस्टर, संकेतक आदि तथा चार्ट पेपर पर रोमन अंक का प्रदर्शन.
पूर्व
ज्ञान –
छात्र रोमन अंक के बारे में सामान्य
जानकारी रखते होंगें.
प्रस्तावना
–
क्रम
सo
1. 2. 3. |
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
क्रियाएँ
प्रo- छात्रों, 1 + 12 को जोड़ने पर कितना
आता हैं?
प्रo- 13+10+15 =... कितने होगा?
प्रo- 28 को रोमन अंक में लिखें?
|
छात्र
अनुक्रिया
उत्तर- 13 उत्तर- 28 समस्यात्मक |
उद्देश्य
कथन –
छात्रों, आज हमलोग “रोमन अंक” का विस्तृत रूप से अध्ययन
करेगें.
प्रस्तुतीकरण
–
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक
क्रियाएँ – रोमन अंक, प्राचीन रोम की प्रणाली हैं. अब हम 1 से 100 तक रोमन अंक में
गिनती देखते हैं-
1 –
i 11 – xi 30 - xxx
2 –
ii 12 – xii 40 - xxxx
3 –
iii 13 – xiii 50 - L
4 –
iv 14 – xiv 60 - LX
5 –
v 15 – xv 70 - LXX
6 –
vi 16 – xvi 80 - LXXX
7 –
vii 17 – xvii 90 - XCI
8 –
viii 18 – xviii 100 -- C
9 –
ix 19 - xix
10 – x 20 – xx
छात्र
अनुक्रिया –
छात्र ध्यानपूर्वक देखेगें, सुनेगें
तथा समझेगें.
बोधात्मक
प्रश्न –
1. प्रo-
18 को रोमन अंक में लिखें?
उत्तर- xviii
2. प्रo-
15 को रोमन अंक में लिखें?
उत्तर- xv
श्यामपट्ट
कार्य –
रोमन अंक
1 – i 10 – x 1000 – M
20 – xx 30 – xxx 100 – C
मूल्यांकन
प्रश्न –
- 5 का रोमन अंक बतायें?
- 50 का रोमन अंक लिखें?
- 55 का रोमन अंक लिखें?
गृहकार्य
–
छात्रों, आप घर से 1 – 100 तक रोमन अंक
में गिनती लिखकर लायेगें.
Comments
Post a Comment