पाठ्य योजना क्रमांक 13-- कक्षा 4 (सामाजिक अध्ययन )Lesson Plan Of Social Studies In Hindi
पाठ्य योजना क्रमांक – 13
दिनांक
-
विषय – सामाजिक अध्ययन
प्रकरण – सुभाषचंद्र बोस
कक्षा – 4th
कालांश – ii
अवधि – 35 मिनट
विषय – सामाजिक अध्ययन
प्रकरण – सुभाषचंद्र बोस
कक्षा – 4th
कालांश – ii
अवधि – 35 मिनट
सामान्य
उद्देश्य –
- छात्रों में सामाजिक अध्ययन के प्रति रूचि उत्पन्न करना.
- छात्रों में सामाजिक गुणों का विकास करना.
- छात्रों में चिंतन शक्ति, कल्पना शक्ति तथा तर्कशक्ति का विकास करना.
- छात्रों में सामाजिक अध्ययन की उपयोगिता के विषय में जानकारी प्रदान करना.
विशिष्ट
उद्देश्य –
- छात्र सुभाषचंद्र बोस के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकेगें.
- छात्र सुभाषचंद्र बोस के नैतिक गुणों से प्रभावित हो सकेगें.
- छात्र सुभाषचंद्र बोस के महान कार्यों को अपने जीवन में बदलाव ला सकेगें.
शिक्षण
सहायक समाग्री –
कक्षा में उपयोग होने वाले समस्त
सामग्री जैसे- chalk, डस्टर इत्यादि तथा सुभाषचंद्र बोस का
चार्ट पेपर पर चित्र.
पूर्व
ज्ञान –
छात्र सुभाषचंद्र बोस के बारे में
सामान्य जानकारी रखते होंगें.
प्रस्तावना
–
क्रम
सo
1.
2.
3.
4.
|
छात्राध्यपिका/छात्रध्यापक
क्रियाएँ
प्रo- हमारे देश का क्या नाम हैं?
प्रo- भारत कब आजाद हुआ?
प्रo- 15aug 1947 को हमारे देश को आजाद करने में किन-किन
क्रांतकारियों का योगदान रहा?
प्रo- सुभाषचंद्र बोस के बारे में आप
क्या जानते हैं?
|
छात्र
अनुक्रिया
उत्तर-
भारत
उत्तर-15
aug 1947
उत्तर-
महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस ,भगत सिंह इत्यादि
समस्यात्मक
|
उद्देश्य
कथन –
छात्रों आज हमलोग सुभाषचंद्र बोस के
बारे में विस्तृत रूप से अध्ययन करेगें.
प्रस्तुतिकरण
–
नेताजी
सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 Jan
1897 को उड़ीसा में कटक के एक संपन्न बंगाली परिवार में हुआ था. बोस के पिता का नाम
जानकीनाथ बोस तथा माता का नाम प्रभावती था. जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वकील
थे. नेताजी ने अपने प्रारभिंक पढ़ाई कटक के रेवेशाँव कोलेजिएट स्कूल में हुई
.तत्पश्चात उनकी शिक्षा कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज और स्कॉटिश चर्च कॉलेज से
हुई और बाद में भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए उनके माता-पिता ने बोस को
इंग्लैंड के केंब्रिज विश्वविद्यालय भेज दिया. अंग्रेजी शासन काल में भारतीयों के
लिए सिविल सर्विस में जाना कठिन था किन्तु सिविल सर्विस की परिक्षा में चौथा स्थान
प्राप्त किया.
महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस
के विचार भिन्न-भिन्न थे लेकिन वे यह अच्छी तरह जानते थे की महात्मा गांधी और उनका
मकसद एक ही हैं, यानि देश की आजादी. सबसे पहले गांधी
जी को राष्ट्रपिता कह कर नेताजी ने ही संबोधित किया था. 5 July 1943 को आजाद हिन्द फौज का विधिवत गठन हुआ.
16 Aug 1947 को टोक्यो के निकलने पर ताईहोकू हवाई
अड्डे पर नेताजी का विमान दुर्घटना में मारे गये. स्वतंत्र भारत की अमरता का जयघोष
करने वाला, भारत माँ का दुलारा सदा के लिए अमर हो गया.
बोधात्मक
प्रश्न –
- आजाद हिन्द फौज का गठन कब हुआ?
- सुभाषचंद्र बोस की मृत्यु कब हुई?
- सुभाषचंद्र बोस की माँ का क्या नाम था?
अनुकरण
वाचन –
छात्र बारी-बारी से वाचन करेगें.
श्यामपट्ट
कार्य –
वाक्य बनायें
.
- स्वत्रंत – भारत स्वतंत्र देश है.
- ईमानदार – हमें हमेशा ईमानदार रहना चाहिए.
- आजाद – भारत को आजादी 15 Aug 1947 को मिली.
मूल्यांकन
प्रश्न –
- सुभाषचंद्र बोस का जन्म कब हुआ?
- सुभाषचंद्र बोस का जन्म कहाँ हुआ था?
- उनके पिता का क्या नाम था?
- उनकी शिक्षा-दीक्षा कब शुरू हुई?
गृहकार्य
–
छात्रों ! आपसब घर से इस विषयवस्तु को
अभ्यास करके आयेगें.
Very nice. You should keep it up.
ReplyDeletethanks a lot my dear friend
Delete