बाल-केन्द्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा (Concept of Child-Centered and Progressive Education)


बाल-केन्द्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा (Concept of Child-Centered and Progressive Education) –


बाल-केन्द्रित शिक्षा (Child-Centred Education) –
                 प्राचीनकाल में शिक्षा का उद्देश्य बालकों के मस्तिष्क में मात्र कुछ जानकारियाँ भरना होता था, किन्तु आधुनिक शिक्षा शास्त्र में बालकों के सर्वागीण विकास पर जोर दिया जाता हैं, जिसके कारण बाल मनोविज्ञान की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती हैं. बाल-केन्द्रित शिक्षा के लिए शिक्षकों को बाल मनोविज्ञान की जानकारी रखना अति आवश्यक हैं.
v  बाल-केन्द्रित शिक्षा के अंतर्गत हस्तपरक गतिविधियाँ पर बल दिया जाता हैं.
v  भारतीय शिक्षाविद् गिजू भाई की बाल-केन्द्रित शिक्षा के क्षेत्र में विशेष एवं उल्लेखनीय भूमिका रही हैं. बाल-केन्द्रित शिक्षा के बारे में समझाने एवं इसे क्रियान्वित रूप देने के लिए उन्होंने इससे सम्बन्धित कई प्रकार की पुस्तकों की रचना की तथा कुछ पत्रिकाएँ का भी प्रकाशन किया.
v  जॉन डी.वी. ने बाल-केन्द्रित शिक्षा का समर्थन किया हैं. जॉन डी.वी. द्वारा समर्थित “लैब विधालय” प्रगतिशील विधालय का उदाहरण हैं.
v  जॉन डी.वी के अनुसार – “शिक्षा एक प्रणाली हैं, जिसके अंतर्गत शिक्षक, बालक एवं पाठ्यक्रम आते हैं”.
v  आज की शिक्षा पद्धति बाल-केन्द्रित हैं. इसमें प्रत्येक बालक की ओर अलग से ध्यान दिया जाता हैं. पीछडें हुए और मन्दबुद्धि तथा प्रतिभाशाली बालकों के लिए शिक्षा का विशेष पाठ्यक्रम देने का प्रयास किया जाता हैं. बालकों के प्रवृति, रुचियों एवं क्षमताओं के बारे में शिक्षक को जानकारी रखनी चाहिए.
v  आज के शिक्षक को केवल शिक्षा एवं शिक्षा पद्धति के बारे में नहीं, बल्कि शिक्षार्थी के बारे में भी जानना होता हैं, क्योकि आधुनिक शिक्षा विषय प्रधान या अध्यापक प्रधान न होकर बाल-केन्द्रित हैं.

बाल-केन्द्रित शिक्षा की विशेषताएँ-
           बाल-केन्द्रित शिक्षा आधुनिक शिक्षा प्रणाली का अभिन्न अंग है, मनोवैज्ञानिकों ने इसके सन्दर्भ में अनेक विशेषताएँ बताई गयी है, जो इस प्रकार हैं –
1.      बालकों को समझाना –
v  बाल-केन्द्रित शिक्षक को बालकों के मूल प्रवृतियों, रुचियों, आवश्यकताओं आदि सभी की विस्तृत जानकारी होने चाहिए.
v  बालकों को समझने के लिए शिक्षक को बाल मनोविज्ञान का ज्ञान रखना अति आवश्यक हैं.
v  बाल-केन्द्रित शिक्षा के द्वारा शिक्षक बालकों को ज्यादातर व्यवहारिक ज्ञान देना चाहते हैं.
v  बाल मनोविज्ञान शिक्षक को बालकों के व्यक्तिगत भेदों से परिचित कराता हैं और यह बनाना है की उनमें रूचि, स्वभाव तथा बुद्धि आदि की दृष्टि में भिन्नता पाई जाती हैं.
2.      शिक्षण विधि –
v  शिक्षाशास्त्र शिक्षक को यह बतलाता है की बालकों को क्या पढ़ाया जाए, परन्तु वास्तविक समस्या यह है की कैसे पढ़ाया जाए? इस समस्या को सुलझाने में बाल मनोविज्ञान शिक्षक की सहायता करता हैं.
v  शिक्षा, मनोविज्ञान शिक्षण विधियों का भी मनोविज्ञान विश्लेषण करता हैं और उनमें सुधार के उपाय बतलाता हैं. बाल-केन्द्रित शिक्षा में शिक्षण विधि का प्रयोग में लाते समय बाल-मनोविज्ञान को ही आधार बनाया जाता हैं.
3.      मूल्यांकन और परिक्षण –
v  शिक्षण से ही शिक्षक की समस्या हल नहीं हो जाती. उसे बालकों के ज्ञान और विकास का मूल्यांकन और परिक्षण (Evaluation and Test) किया जाता हैं.
v  मूल्यांकन से बालकों के उन्नति का पता चलता हैं. शिक्षा की प्रक्रिया में शिक्षक और शिक्षार्थी बार-बार यह जानना चाहते हैं की उन्होंने कितनी प्रगति हासिल की हैं. इन सबको जानने के लिए समय-समय पर मूल्यांकन करना जरुरी हैं.
v  भारतीय शिक्षा प्रणाली में मूल्यांकन शब्द परीक्षा, तनाव और दुश्चिंता से जुड़ा हुआ हैं. वर्तमान बाल-केन्द्रित शिक्षा प्रणाली में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन पर जोर दिया जाता हैं, जो बालकों के इस प्रकार के तनाव एवं दुश्चिंता दूर करने में सहायक साबित हो रहा हैं.
4.      पाठ्यक्रम –
v  समाज और व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्कूल के पाठ्यक्रम (Curriculum) का विकास, व्यक्तिगत विभिन्नताओं, प्रेरणाओं, मूल्यों एवं सिखने के सिद्धांतों के मनोवैज्ञानिक ज्ञान के आधार पर किया जाना चाहिए.
बाल-केन्द्रित शिक्षण के सिद्धांत –
बाल-केन्द्रित शिक्षा के सिद्धांत निम्न प्रकार हैं –
1.प्रेरणा का सिद्धांत -  
v  बालकों को प्रेरित करने के लिए उन्हें महापुरुषों की जीवनगाथा, नाटक, वैज्ञानिकों का योगदान इत्यादि के बारे में में बताकर उन्हें प्रेरित करना चाहिए.
v  कहानी एवं कविता के माध्यम से भी बालकों को प्रेरित किया जा सकता हैं.
2.व्यक्तिगत अभिरुचि का सिद्धांत –
v  बालकों को यदि उनकी रूचि के अनुसार शिक्षण मिलेगा तो पढ़ने के प्रति जागरूक एवं उत्सुक होंगें. शिक्षक को बाल अभिरुचि को ध्यान में रखकर ही शिक्षण कार्य करना चाहिए.
3.लोकतांत्रिक सिद्धांत –
v  शिक्षक को सभी छात्रों को एक समान दृष्टिकोण से देखना चाहिए, न की भेदभावपूर्ण तरीके से. प्रश्न पूछने या उत्तर देने के सन्दर्भ में शिक्षक को भेद-भाव नहीं करना चाहिए.
4.सर्वांगीण विकास का सिद्धांत –
v  बालकों में उसके सभी पक्षों को (सामाजिक, सांस्कृतिक, चारित्रिक, खेल, नेतृत्व) विकसित करने पर बल देना चाहिए. इसके माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पाएगा.
5.चयन का सिद्धांत –
v  बालकों की योग्यता के अनुरूप ही विषय-वस्तु का चयन करना चाहिए.
v  बालकों की मानसिक दशा का भी शिक्षण के दौरान स्थान रखना चाहिए.
v  बाल-केन्द्रित शिक्षा के अंतर्गत पाठ्यक्रम वातावरण के अनुसार, लचीला, ज्ञान पर केन्द्रित, रूचि पर आधारित इत्यादि को ध्यान में रखकर बनाना चाहिए.  
प्रगतिशील शिक्षा (Progressive Education) –
प्रगतिशील शिक्षा, जटिल पारम्परिक शिक्षा प्रणाली हैं, जो एक विकल्प के रूप में उभरकर आई हैं. इस शिक्षा प्रणाली को विकसित करने में अमेरिकी मनोवैज्ञानिकों जॉन डी.वी. का विशेष योगदान रहा हैं. इसके अंतर्गत शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य बालकों का समग्र विकास करना हैं तथा इस सन्दर्भ में वैयक्तिकता विभिन्नता को भी ध्यान में रखना हैं, ताकि विकास के दौर में कोई भी बालक पीछे न रह जाए. इस शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न विधियों का प्रयोग किया जाता हैं, जैसे- परियोजना विधि, समस्या विधि तथा क्रिया-कलाप विधि इत्यादि. प्रगतिशील शिक्षा, आधुनिक शिक्षा पद्धति पर आधारित हैं, जॉन डी.वी. इस शिक्षा पद्धति के पिता माने जाते हैं.
प्रगतिशील शिक्षा के विभिन्न प्रकार
प्रगतिशील शिक्षा के विभिन्न प्रकार निम्न हैं –
1.  मॉणटेसरी शिक्षा (Montessori Education) – प्रसिद्ध इटालियन डॉक्टर एवं शिक्षाविद् मारिया मॉणटेसरी द्वारा मॉणटेसरी शिक्षा प्रणाली की नींव रखी गयी, जिसके अंतर्गत बच्चों के विश्लेषण एवं पर्यवेक्षण (Supervision) पर बल दिया गया. उसके पर्यवेक्षण के आधार पर पाया कि बच्चे स्वयं सीखते हैं, शिक्षक केवल सीखने की प्रक्रिया बताते है तथा बच्चों के लिए स्वस्थ वातावरण का निर्माण करते हैं.
2. मानवतावादी शिक्षा (Humanistic Education) – इस तरह की शिक्षा का केंद्रबिंदु कला एवं सामाजिक विज्ञान होता हैं. यह बच्चों में आलोचनात्मक सोच (Critical Thinking) एवं तार्किक चिंतन को विकसित करता हैं. मानवतावादी शिक्षा सामाजिक अंतक्रिया के माध्यम से सीखने पर जोर देता हैं.
3 संरचनावादी शिक्षा (Constructivism Education) – यह शिक्षा बालकों के सृजनात्मक पर आधारित हैं. अधिगम तकनीक एवं प्रायोगिक अधिगम (Experimental Learning) के माध्यम से करके सीखने पर बल देता हैं. संरचनावादी शिक्षा के अंतर्गत बालकों के अवस्था के बारे में आवश्यक रूप से विचार करने की आवश्यकता हैं.

प्रगतिशील शिक्षा का महत्व (Importance of Progressive Education) –
प्रगतिशील शिक्षा के महत्व के सन्दर्भ में मनोवैज्ञानिकों ने विभिन्न पहलुओं का वर्णन किया हैं, जो इस प्रकार हैं –
बालकों की शक्तियों का विकास –
Ø  इसका उद्देश्य बालकों का विकास करना हैं. बालकों की रूचि एवं योग्यता को ध्यान में रखकर ही अध्यापक द्वारा उनका निर्देशन किया जाना चाहिए.
Ø  बालकों को स्वयं ‘करके सिखने’ पर बल देना चाहिए. जॉन डी.वी. की शिक्षा पद्धति से प्रोजेक्ट प्रणाली का विकास हुआ, इसके अंतर्गत बालकों को ऐसे कार्य दिए जाने चाहिए, जिनसे उनमें स्फूर्ति, आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता एवं मौलिकता का विकास हो.
सामाजिक विकास का अवसर –
Ø  शिक्षा बालक के लिए नही हैं, बालक शिक्षा के लिए हैं, इसलिए शिक्षा का उद्देश्य ऐसा वातावरण तैयार करना हैं जिससे बालकों को सामाजिक विकास के पर्याप्त अवसर प्राप्त हो सके.
Ø  शिक्षा के माध्यम से एक ऐसे समाज का निर्माण पर बल देना चाहिए, जो भेद-भाव मुक्त हो जिनमें सहयोग की प्रवृति हो तथा कार्य करने की स्वंत्रता हो.
अनुशासन का विकास –
Ø  प्रगतिशील शिक्षा के अंतर्गत अनुशासन बनाए रखने के लिए बालकों की स्वाभाविक प्रवृतियों को दबाना नहीं चाहिए.
Ø  अनुशासन का सम्बन्ध केवल बालक के निजी व्यक्तित्व से नही अपितु सामाजिक परिस्थितियों से भी हैं.
Ø  विधालय में एक समान उद्देश्य लेकर समाजिक, नैतिक बौद्धिक तथा शारीरिक कार्यों में एक साथ भाग लेने से बालकों में अनुशासन उत्पन्न होता हैं तथा इसमें नियमित रूप से कार्य करने की आदतों का विकास होता हैं.


मैं उम्मीद करती हूँ की हमारी ये कोशिश आपको CTET में सफलता दिलाने में मदद करेगी. अपना कीमती समय देने के लिए आपसभी को दिल से धन्यवाद!



Comments

Popular posts from this blog

पाठ-योजना का परिभाषा ,अर्थ, महत्व, विशेषता, आवश्यकता ( Meaning, Definition, Importance of Lesson Plan )

Lesson Plan Of Hindi - 20 (पाठ्य योजना , हिंदी )

सूक्ष्म शिक्षण का अर्थ, परिभाषा, उद्देश्य (Meaning, Definition & Objective of Micro teaching)