पाठ्य योजना क्रमांक 21-- कक्षा 5 (हिंदी) Lesson Plan Of Hindi

पाठ्य योजना क्रमांक – 21

दिनांक –
विषय – हिंदी
उप-विषय – गध  
प्रकरण – “लता मंगेशकर”
कक्षा – 5th
कालांश – III
अवधि – 35 मिनट

सामान्य उद्देश्य –
  1. छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति रूचि उत्पन्न करना.
  2. छात्रों में मानसिक तथा सामाजिक विकास करना.
  3. छात्रों में अक्षर, शब्द, वाक्य आदि का ज्ञान कराना.
  4. छात्रोंओ में बोली जाने वाली भाषाओं का ज्ञान कराना.


विशिष्ट उद्देश्य –
  1. छात्र लता मंगेशकर के बारे विस्तृत रूप से जान सकेगें.
  2. छात्र लता मंगेशकर के गुणों से प्रभावित हो सकेगें.
  3. छात्र संगीत का सम्मान कर सकेगें.


शिक्षण सहायक सामग्री –
                          कक्षा में उपयोग होने वाले समस्त सामग्री जैसे- chalk, डस्टर, संकेतक आदि तथा प्रकरण से सबंधित अन्य उपकरण.

पूर्व ज्ञान –
              छात्र गायकों के बारे में पूर्ण रूप से जानते होगें.

प्रस्तावना –

क्रम सo

1.


2.


3.

छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक क्रियाएँ

प्रo- छात्रों, मनोरंजन के कुछ स्त्रोत के नाम बतायें?

प्रo- गाना गाने वाले कुछ गायकों के नाम बतायें?

प्रo- लता मंगेशकर को किस उपाधि से सम्मानित किया गया था?
छात्र अनुक्रिया


उत्तर- गाना, फिल्म, कार्टून इत्यादि

उत्तर- लता मंगेशकर, सोनू निगम

समस्यात्मक

उद्देश्य कथन –
                   छात्रों, आज हमलोग “लता मंगेशकर जी” के बारें में विस्तृत रूप से अध्ययन करेगें.

लता मंगेशकर ......................................... पद्ध विभूषण मिलें.

प्रस्तुतीकरण –

आदर्श वाचन




अनुकरण वाचन



उच्चारण अभ्यास


सस्वर वाचन





काठिन्य निवारण







बोध प्रश्न




व्याख्या


निरिक्षण कार्य
छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक शब्दों को ध्यान में रखते हुए गति, ताल, लय, को ध्यान में रखते हुए विषय वस्तुओं का आदर्श वाचन करेगें.

छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक विषय-वस्तु को छात्रों से एक-एक करके वाचन करायेगें.

छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक छात्रों से कठिन शब्दों का उच्चारण अभ्यास करायेगें.

छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक किसी एक छात्र से विषय-वस्तुओं को पढ़ने को कहेगें और सभी छात्र उस विषय वस्तु को एक साथ मिलकर पढ़ेगें.

छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक कठिन शब्दों को अर्थ बताते हुए वाक्य प्रयोग बताएगें.

शब्द              अर्थ                  वाक्य
अमर       जो कभी नही       लता मंगेशकर की
                   मरता            आवाज अमर हैं.

छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक छात्रों से विषय-वस्तु से सबंधित कुछ प्रश्न पूछेगें जिसका उत्तर छात्रों से प्राप्त किया जायेगा.

छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक विषय-वस्तु को सरल शब्दों में व्याख्या करेगें.

छात्राध्यापिका/छात्रध्यापक पूरी कक्षा में घूम-घूमकर छात्रों के कार्यों का निरिक्षण करेगें.


मूल्यांकन प्रश्न –
  1. प्रo- लता मंगेशकर को किस गाने के बाद स्वर कोकिला की उपाधि दी गयी?
  2. प्रo- लता मंगेशकर का जन्म कब हुआ था?
  3. प्रo- लता मंगेशकर का जन्म कहाँ हुआ था?


गृहकार्य –
             छात्रों, नीचे जो प्रश्न दिए हुए हैं, उसे आप घर से करके आयेगें.

  1. प्रo- लता मंगेशकर की माताजी का क्या नाम था?
  2. प्रo- लता मंगेशकर के पिताजी का क्या नाम था?
  3. प्रo- लता मंगेशकर के पिताजी का मूल निवास नगर कहाँ था?

 Image result for image of lata mangeshkar
Image result for image of lata mangeshkar





Comments

Popular posts from this blog

पाठ-योजना का परिभाषा ,अर्थ, महत्व, विशेषता, आवश्यकता ( Meaning, Definition, Importance of Lesson Plan )

पाठ्य योजना क्रमांक 7 -- कक्षा 5th (हिंदी ) Lesson Plan Of Hindi

Lesson Plan Of Hindi - 20 (पाठ्य योजना , हिंदी )