पाठ्य योजना क्रमांक 6 -- कक्षा 5 (सामाजिक अध्ययन ) Lesson Plan Of Social Studies In Hindi,
पाठ्य योजना क्रमांक - 6
दिनांक -
विषय - सामाजिक अध्ययन
प्रकरण - संतुलित भोजन
कक्षा - 5
कालांश - iv
अवधि - 35 मिनट
विषय - सामाजिक अध्ययन
प्रकरण - संतुलित भोजन
कक्षा - 5
कालांश - iv
अवधि - 35 मिनट
समान्य उद्देश्य -
- छात्रों में सामजिक अध्ययन के प्रति रूचि उत्पन्न करना .
- छात्रों में सामजिक गुणों का विकास करना .
- छात्रों में चितंन शक्ति , कालापन शक्ति तथा तर्कशक्ति का विकास करना .
- छात्रों में सामजिक अध्ययन की उपयोगिता के विषय में जानकारी प्रदान करना .
विशिष्ट उद्देश्य -
- छात्र संतुलित भोजन के सारे पोषक तत्वों की जानकरी रख सकेगें .
- छात्र संतुलित भोजन का उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेगें .
- छात्र एक बेहतर स्वास्थ्य के साथ अपने जीवन का आनंद प्राप्त कर सकेगें .
शिक्षण सहायक सामग्री -
कक्षा में उपयोग होने वाले समस्त सामग्री जैसे - chalk , डस्टर इत्यादि तथा एक संतुलित आहार का चार्ट पेपर .
पूर्व ज्ञान -
छात्र पोषक तत्व के बारे में सामान्य जानकारी रखते होंगे .
प्रस्तावना -
क्रम
सo
1.
2.
3.
|
छात्राध्यपिका/छात्रध्यापक
क्रियाएँ
प्रo- छात्रों, हमलोग को जीवित रहने के
लिए क्या-क्या जरुरी हैं?
प्रo- भोजन में आप क्या-क्या खाते हो?
प्रo- क्या दाल, चावल, सब्जी संतुलित
भोजन हैं?
|
छात्र
अनुक्रिया
उत्तर-
हवा ,पानी, भोजन
उत्तर-
दाल, चावल, सब्जी
समस्यात्मक
|
उद्देश्य कथन -
छात्रों ! आज हमलोग संतुलित भोजन के बारे में विस्तृत रूप से अध्ययन करेगें .
प्रस्तुतिकरण -
स्वास्थ्य - हम जानते हैं की सार्थक एवं सुखी जीवन के लिए उत्तम स्वास्थ्य का होना आवश्यक है जिनमें प्रमुख है - स्वच्छ वायु एवं धुप , स्वच्छ पेयजल , स्वच्छ शौचालय , संतुलित भोजन , स्वास्थकर आवास बिमारियों से सुरक्षा , सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा की भावना तथा सौहाद्रपूर्ण सामजिक वातावरण. अत: शरीर के निरोग होने ,सभी शरिरंगो और अंग्तंत्रो को सुचारू रूप से काम कर सकने और मानसिक तनाव से मुक्त रहने की स्थिति को स्वास्थ्य कहते है .
सामान्यत: एक व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा तब है जब वह सभी प्रकार की बिमारियों से मुक्त हो एवं शारीरिक या मानसिक सभी कार्य प्रभाव ढंग से करता हो . विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार , स्वास्थ्य की परिभाषा इस प्रकार है " वह स्थिति जिसमें पूर्ण शारीरिक , मानसिक और सामजिक संपन्नता हो , न की केवल बीमारियाँ या पीड़ा हो "
व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य की पहली शर्त है संतुलित आहार व्यक्तिविशेष एवं समुदाय का स्वास्थ्य एक-दुसरे से संबंधित है. संतुलित आहार एक ऐसा आहार जिसमें सभी पोषक तत्त्व जैसे - कार्बोहाइड्रेट , वसा , प्रोटीन , खनिज और विटामिन इत्यादि समुचित मात्र में उपलब्ध हो . ये पालन पोषण की कमी से होने वाले बिमारियों को रोकते है. यह हमारी रोग से लड़ने की क्षमता को भी बढ़ाता है .
बोधात्मक प्रश्न -
- स्वास्थ्य क्या है ?
- संतुलित आहार में आनेवाले पोषक तत्वों के नाम बताये ?
- अच्छा स्वास्थ्य क्या है ?
अनुकरण वाचन -
छात्र बारी-बारी से वाचन करेगें .
श्यामपट्ट कार्य -
कठिन शब्द .
1. उत्तम - अच्छा
2. निरोग - जिसे कोई रोग न हो .
3. सुचारू - जिसका संचालन अच्छे से हो .
4. सार्थक - जिसका अर्थ निकलता है .
मूल्यांकन प्रश्न -
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार स्वास्थ्य की परिभाषा दे .
- संतुलित आहार का महत्व बताएं .
- संतुलित आहार की परिभाषा दें .
गृहकार्य -
छात्रों ! आप नीचे दिया गया कार्य घर से करके लाइयेगा .
रेखा खीचकर सही मिलान करे .
1. पूर्ण (i) गलत
2. सही (ii) अपूर्ण
3. स्वास्थ (iii) रोगी
4. संतुलित (iv) अस्वस्थ
5. निरोग (v) असंतुलित
Comments
Post a Comment