पाठ्य योजना क्रमांक 1 -- कक्षा 5 (सामाजिक अध्ययन )Lesson Plan Of Social Studies In Hindi,
पाठ्य योजना क्रमांक -1
दिनांक -
विषय - सामाजिक अध्ययन
प्रकरण - महात्मा गाँधी की जीवनी
कक्षा - 3 कालांश - ii
अवधि - 35 मिनट
विषय - सामाजिक अध्ययन
प्रकरण - महात्मा गाँधी की जीवनी
कक्षा - 3 कालांश - ii
अवधि - 35 मिनट
समान्य उद्देश्य -
- छात्रों में सामाजिक अध्ययन के प्रति रूचि विकसित करना .
- छात्रों में सामाजिक गुणों का विकास करना .
- छात्रों में चितंन शक्ति , तर्कशक्ति एवं कल्पना शक्ति का विकास करना .
- छात्रों में सामाजिक अध्ययन की उपयोगिता के विषय में जानकारी प्रदान करना .
विशिष्ट उद्देश्य -
- छात्र महात्मा गाँधी के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकेगें .
- छात्र स्वत्रंत भारत में उनके योगदानो को जान सकेगें .
- छात्र महात्मा गाँधी के द्वारा किये गये क्रातियो का ज्ञान रख सकेगें .
- छात्र सत्य और अहिंसा के प्रति आकर्षक हो सकेगें .
शिक्षण सहायक समाग्री-
चार्ट पर महात्मा गाँधी का चित्र , डस्टर , chalk और कक्षा में उपयोग होने वाले समस्त समाग्री .
पूर्व ज्ञान -
छात्रों ! को स्वतंत्रता दिलाने वाले महापुरुषों के बारे में जानकारी रखते होंगे .
प्रस्तावना -
क्रम
सo
1.
2.
3.
4.
|
छात्राध्यपिका/छात्रध्यापक
क्रियाएँ
प्रo- छात्रों, हमलोग किस देश में रहते
हैं?
प्रo- भारत के राष्ट्रपिता किन्हें कहा
जाता है?
प्रo- महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या हैं?
प्रo- मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म कब
हुआ था?
|
छात्र
अनुक्रिया
उत्तर-
भारत
उत्तर-
महात्मा गांधी
उत्तर-
मोहनदास करमचंद गांधी
समस्यात्मक
|
उद्देश्य कथन -
छात्रों ! आज हमलोग महात्मा गाँधी के बारे में विस्तृत रूप से अध्ययन करेगें.
प्रस्तुतिकरण -
महात्मा गाँधी का जन्म 2 oct 1869 ईस्वी को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था. उनकी माँ का नाम पुतली बाई था. उनके पिताजी का नाम करमचंद गाँधी था. उनकी माँ धार्मिक विचारो वाली महिला थी. उनके पिताजी वकील का काम करते थे.
महात्मा गाँधी की प्राथमिक शिक्षा कठियावाडा से हुई.उसके बाद उन्होंने राजकोट से highschool परीक्षा पास की.
महात्मा गाँधी सबसे पहले 1894 में क़ानूनी विवाद के संबंध में गांधीजी दक्षिण अफ्रीका गये थे और वहां होने वाले अन्याय के खिलाफ अवज्ञा आन्दोलन चलाया और इसके पूर्ण होने के बाद भारत लौटे. इसी तरह 30 jan 1948 को इस मोहरूपी संसार को छोड़ दिए
बोधात्मक प्रश्न -
1. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ ?
2. महात्मा गाँधी के माताजी का क्या नाम था ?
3. महात्मा गाँधी की शिक्षा कहाँ से हुई ?
अनुकरण वाचन-
इस पाठ को सभी छात्र बारी - बारी से पढ़ा .
श्यामपट्ट कार्य -
शब्दों को वाक्यों में बदले .
संसार - संसार बहुत सुन्दर है .
भारत - भारत विभिन्न संस्कृति से परिपूर्ण हैं.
मूल्यांकन प्रश्न-
गृहकार्य -
रिक्त स्थानों की पूर्ति करें.
मूल्यांकन प्रश्न-
- महात्मा गाँधी को कहाँ का बापू कहा जाता है?
- महात्मा गाँधी की माँ कैसी विचारों की थी?
गृहकार्य -
रिक्त स्थानों की पूर्ति करें.
1. महात्मा गाँधी .......... ईस्वी में जन्म लिए थे . ( 1869 , 1890)
2. महात्मा गाँधी की माताजी ........ विचारो वाली थी. ( धार्मिक , रूढ़िवादी)
Comments
Post a Comment