पाठ्य योजना क्रमांक 3 -- कक्षा 4 (सामाजिक अध्ययन )Lesson Plan Of Social Studies In Hindi,
पाठ्य योजना क्रमांक-3
दिनाकं -
विषय- सामाजिक अध्ययन
प्रस्तावना- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
कक्षा - 4
कालांश - iii
अवधि - 35 मिनट
विषय- सामाजिक अध्ययन
प्रस्तावना- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
कक्षा - 4
कालांश - iii
अवधि - 35 मिनट
सामान्य उद्देश्य-
- छात्रों में सामाजिक अध्ययन के प्रति रूचि उत्त्पन्न करना.
- छात्रों में सामाजिक गुणों का विकास करना.
- छात्रों में चितंन शक्ति , कल्पना शक्ति और तर्कशक्ति का विकास करना.
- छात्रों में सामाजिक अध्ययन की उपयोगिता के विषय में जानकारी प्रदान करना.
विशिष्ट उद्देश्य-
- छात्र प्रधानमंत्री जी के बारे में विस्तृत जानकारी रख सकेगें.
- छात्र नरेन्द्र मोदी जी के विचारों से प्रभावित हो सकेगें.
- छात्र उनके मेहनत एवं संघर्षो को अपने जीवन में लागु कर सकेगें.
शिक्षण सहायक सामग्री-
कक्षा में उपयोग होने वाले समस्त सामग्री जैसे- chalk , डस्टर इत्यादि तथा नरेन्द्र मोदी जी का चित्र प्रदर्शित चार्ट .
पूर्व ज्ञान-
छात्र नरेन्द्र मोदी जी के बारे में सामान्य जानकारी रखते होंगें.
प्रस्तावना-
क्रम
सo
1.
2.
3.
4.
|
छात्राध्यपिका/छात्रध्यापक
क्रियाएँ
प्रo- हमारे देश का क्या नाम हैं?
प्रo- भारत के वर्त्तमान प्रधानमंत्री
कौन हैं?
प्रo- नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम क्या
हैं?
प्रo- नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के पत्नी
का क्या नाम हैं?
|
छात्र
अनुक्रिया
उत्तर-
भारत
उत्तर-
नरेन्द्र मोदी
उत्तर-
नरेन्द्र दामोदर दास मोदी
समस्यात्मक
|
उद्देश्य कथन-
छात्रों! आज हमलोग श्री नरेन्द्र मोदी जी के बारे में विस्तृत रूप से अध्ययन करेगें.
प्रस्तुतिकरण -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी (जन्म- 17 sep 1950 ) भारत के 14वें प्रधानमंत्री तथा वाराणसी की सासंद है. वे भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले स्वत्रंत भारत में जन्मे प्रथम प्रधानमंत्री थे.
वाडनगर में एक गुजराती तेली परिवार में पैदा हुए, मोदी ने अपने बचपन में अपने पापा की चाय बेचने में मदद की, और बाद में अपना खुद का स्टॉल चलाया. उनके 13 वर्ष में जसोदा बेन से विवाह क्र दिया गया.
गुजरात भूकंप के बाद वहां के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के असफल स्वास्थ और ख़राब सार्वजानिक छवि की कारण 2011 में गुजरात का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. इसी तरह ये राजीनीति में अपना सफ़र शुरू किया और आज एक अच्छे और सच्चे प्रधानमंत्री की पद पर है.
प्रस्तुतिकरण -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी (जन्म- 17 sep 1950 ) भारत के 14वें प्रधानमंत्री तथा वाराणसी की सासंद है. वे भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले स्वत्रंत भारत में जन्मे प्रथम प्रधानमंत्री थे.
वाडनगर में एक गुजराती तेली परिवार में पैदा हुए, मोदी ने अपने बचपन में अपने पापा की चाय बेचने में मदद की, और बाद में अपना खुद का स्टॉल चलाया. उनके 13 वर्ष में जसोदा बेन से विवाह क्र दिया गया.
गुजरात भूकंप के बाद वहां के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के असफल स्वास्थ और ख़राब सार्वजानिक छवि की कारण 2011 में गुजरात का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. इसी तरह ये राजीनीति में अपना सफ़र शुरू किया और आज एक अच्छे और सच्चे प्रधानमंत्री की पद पर है.
बोधात्मक प्रश्न-
- नरेन्द्र मोदी का जन्म कहाँ हुआ था ?
- नरेन्द्र मोदी ने अपनी शिक्षा कहाँ से पूर्ण किया ?
अनुकरण वाचन-
छात्र बारी-बारी से वाचन करेगें.
श्यामपट्ट कार्य-
कठिन शब्द .
1. पदानुक्रम - पद के अनुसार
2. भाजपा - एक राजनीतिक दल
3. स्वयंसेवक - खुद ही सेवा करना.
मूल्यांकन प्रश्न-
- नरेन्द्र मोदी के पत्नी का क्या नाम है ?
- नरेन्द्र मोदी कहाँ के मुख्यमंत्री बने थे ?
गृहकार्य-
वाक्य बनायें.
1. सफलता - सफलता प्राप्त करने के लिए हमें मेहनत करनी पड़ती है. 2. संघर्ष - संघर्ष जीवन का पहलु है. 3. मेहनती -नरेन्द्र मोदी मेहनती राजनेता है.
Comments
Post a Comment